यहां पर आपको Mehendi Design का ऐसा कलेक्शन दिखाया गया है जिसे देखने के बाद आपको इंटरनेट पर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इस आर्टिकल को पूरा जरूर देखे.
डिजाइन दिखाओ इंडिया की नंबर वन वेबसाइट है जहां पर आपको हर चीज की सबसे लेटेस्ट डिजाइन दिखाई जाती है
इस आर्टिकल में हमने 7 या 8 मेहंदी की डिजाइन के बाद आपको एक वीडियो भी दिखाई है जिसे देखकर आप किसी भी मेहंदी डिजाइन को आसानी से बना सकते हो
और इस आर्टिकल के अंत में हमने आपको बताया है कि मेहंदी लगाने से पहले और बाद में किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए, जिससे आपके मेहंदी का कलर एकदम निखर कर आए और किसी को भी आपकी मेहंदी की डिजाइन पर आकर्षित (Attract) कर दे
अब आगे आपको मेहंदी लगाना क्यों इतना खास है उस बारे मैं जानकारी दी गई है, उसके बाद आपको 100 से ज्यादा मेहंदी की एकदम लेटेस्ट डिजाइन दिखाई गई है
महेंदी डिज़ाइन की फोटो आगे है
महेंदी लगाना क्यों हे खास?
भारतीय संस्कृति में मेहंदी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है भारत में बहुत सारे त्यौहार आते हैं, और हर औरत किसी ना किसी त्योहार में सबसे सुंदर मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) अपने हाथों और पैरों में लगाती हैं फिर चाहे वह बच्ची हो या फिर कोई सुहागन औरत
महेंदी की पौराणिक मान्यता
वैसे तो पौराणिक कथाओं के अनुसार शादियों में मेहंदी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि मेहंदी लगाने से पति-पत्नी में प्यार बढ़ता है समृद्धि आती है और भाग्य खुलता है और वैसे विज्ञानिक कारण के हिसाब से देखें तो मेहंदी में एंटी बैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं जो दूल्हा और दुल्हन के दिमाग को ठंडा और शांत रखते हैं और किसी भी तरह के संक्रमण या तनाव से बचाते हैं
भारत में महेंदी लगाने का कल्चर (Mahendi Culture in India)
शादी वैसे तो 3 दिनों का त्यौहार होता है पर शादी की तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती है, और महीनों पहले से ही मेहंदी की कौन सी डिजाइन में अपने हाथों में लगाऊं ऐसा दुल्हन सोचने लगती है, वैसे भारत में कहावत भी है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है पति-पत्नी की जोड़ी उतनी ही अच्छी बनी रहती है
हिन्दू और मुस्लिम में मेहँदी की रसम
वैसे तो हिंदू शादियों में मेहंदी लगाने के लिए अलग से एक दिन रखा जाता है जिसमें मेहंदी की रसम निभाई जाती है, और सिर्फ हिंदू शादियों में ही नहीं मुस्लिम समुदाय में भी जब शादी होती है तब मेहंदी के लिए एक रस्म निभाई जाती है, तो आप समझ सकते हो की दुल्हन के लिए मेहंदी कितनी इंपॉर्टेंट होती है
इस तरह तैयार होती है महेंदी
वैसे मेहंदी अक्सर सुखी जगह में उगती है आपने सुना ही होगा कि अरेबिक मेहंदी बहुत ही ज्यादा मशहूर है, क्योंकि दुबई जैसी जगहों पर रेगिस्तान होने की वजह से वहां पर एकदम उच्च कोटि की अरेबिक मेहंदी पाई जाती है, और हमारे भारत में भी बहुत सी जगह पर एकदम गहरा रंग देने वाली मेहंदी पाई जाती है
वैसे राजस्थान का सोजत शहर मेहंदी के शहर के नाम से जाना जाता है, मेहंदी के पत्तों को तोड़कर उसमें नीलगिरी का तेल मिलाकर फिर उसमें काली चाय और नींबू के रस को साथ में मिलाकर उसे प्लास्टिक के कौन में या फिर प्लास्टिक के पाउच में पैक कर दिया जाता है और फिर मार्केट में सेल किया जाता है
आप भी सिख सकते है महेंदी की डिज़ाइन बनाना
मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) बनाना अपने आप में एक बेहतरीन कला है, वैसे मेहंदी की डिजाइन सीखना नामुमकिन भी नहीं है अगर आप मेहंदी की डिजाइन बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हो और अपने क्रिएटिव दिमाग से और प्रेक्टिस से आप बहुत ही सुंदर मेहंदी के आर्टिस्ट बन सकते हो
और अगर आप पहले से ही मेहंदी डिजाइन के एक्सपर्ट है, और शादी ब्याह में मेहंदी लगाने के आर्डर लेते हो तो यहां पर आपको सबसे बेस्ट और लेटेस्ट मेहंदी की डिजाइन दिखाई गई है जो आपको देखते ही एक ही बार में पसंद आएगी
100+ Mehendi Design | कुछ हटके डिज़ाइन
यहां पर हमने आपको 100 से ज्यादा मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) दिखा कर रखी है, जिन्हें आप अंत तक जरूर देखें आप जैसे जैसे इस आर्टिकल में आगे बढ़ेंगे वैसे वैसे आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन देखने को मिलेगी
Mehndi Design 2023
अगर आप की शादी है और आप अपनी शादी में सबसे हटकर मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) लगाना चाहती हो और पूरे हाथ को मेहंदी से भरना चाहती हो, तो आप कुछ इस तरह की मेहंदी डिजाइन को लगा सकते हो, हिंदू संस्कृति के हिसाब से इसमें आपको बीच में स्वस्तिक और श्री बना हुआ भी देखने को मिल जाएगा जो बहुत ही आकर्षित लगता है
इस डिजाइन में हथेली के ऊपर आपको राजस्थानी स्टाइल में दूल्हा और दुल्हन बने हुए देखने को मिल जायेंगे जो बहुत ही सुंदर दिखते हैं, और बीच में बारीक वर्क किया हुआ है और कलाई वाले भाग में आपको हाथी और हस्त मिलाप की डिजाइन भी देखने को मिलेगी
Simple Mehndi Design 2023
इस वाले डिजाइन में बहुत ही सुंदर मेहंदी की डिजाइन बनी हुई आप को दिखेगी, जैसा कि आप देख सकते हो इसमें कलाई वाले भाग में छोटे छोटे आकार के दिल बने हुए हैं जो बहुत ही सुंदर दिखते हैं और उंगलियों में सिर्फ आधे भाग तक ही डिजाइन की गई है
New Mehndi Design 2023
हालांकि इस तरह की डिजाइन को बनाने में थोड़ा टाइम तो ज्यादा लगता है लेकिन ये डिजाइन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखती है, जैसा कि आप फोटो में देख सकते हो अगर आप की शादी है तो आप इस तरह की मेहंदी की डिजाइन में कलाई वाले भाग पर अपने हस्बैंड का और अपना नाम लिखवा सकती हो
आजकल नाम वाली मेहंदी का ट्रेंड बहुत ही ज्यादा चल रहा है इसमें आप तरह-तरह की डिजाइन की हुई देख सकते हो, और उंगलियों के आखिर वाले भाग में एकदम गहरी मेहंदी लगाई हुई है जो बहुत ही सुंदर लगती है
Latest Mehndi Design 2023
इस डिजाइन में आपको हथेली के ऊपर फ्लावर वाली बहुत ही सुंदर डिजाइन देखने को मिलेगी और उसके आसपास में बहुत ही बारीकी से वर्क किया हुआ देख सकते हैं, इस तरह की मेहंदी दिखने में तो बहुत ही अट्रैक्टिव लगती है लेकिन इसे बनाना उतना ही मुश्किल होता है
अगर आप मेहंदी के एक्सपर्ट है तो आपको पता ही होगा कि इस तरह की मेहंदी डिजाइन को बनने में कितना समय लगता है और इसमें बहुत ही सावधानियां भी रखनी पड़ती है, अगर आपकी थोड़ी सी भी चूक हो गई तो पूरी डिजाइन बिगड़ सकती है, अगर आप की शादी है तो आप इस तरह की मेहंदी लगा सकती हो
Mehndi Design 2023 New Style Simple
इस वाली मेहंदी डिजाइन के अंदर आपको हाथों की और पैरों की दोनों तरह की डिजाइन दिखाई गई है, जैसा कि आप देख सकते हो इसमें पैरों की उंगलियों के पास कमल के फूलों वाली डिजाइन बनी हुई देख सकती हो, और हाथों में कोहनी वाले भाग में आप नाम भी लिखवा सकती हो
इस तरह की डिजाइन बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है, इस डिजाइन में पैरों के ऊपर आप मोर की डिजाइन बनी हुई भी देख सकते हो हालांकि मोर के पंखों में थोड़ा डार्क मेहंदी का कलर किया जाता है ताकि मोर के पंख अच्छे से निखर के दिखे
Mehndi Design
इस तरह की डिजाइन को देखकर आप सोच रहे होंगे कि ऐसे डिजाइन बनाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता होगा? लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है यह डिजाइन दिखने में जितनी ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव लगती है उतनी ही ज्यादा आसान है, आप इस तरह की इजी मेहंदी डिजाइन को बहुत ही आसानी से बना सकते हो अगर आपको मेहंदी डिजाइन का थोड़ा सा भी तजुर्बा है तो आप बहुत ही आसानी से और अपने क्रिएटिव दिमाग से इस तरह की डिजाइन बना सकते हो
Mehandi Ki Design
जैसा कि हमने आपको शुरुआत में ही बताया था कि मेहंदी सिर्फ हिंदू संप्रदाय में ही नहीं मुस्लिम संप्रदाय में भी बहुत ही इंपॉर्टेंट मानी जाती है, जैसा कि आप फोटो में देख सकते हो इस डिजाइन में दुल्हन की हथेलियों पर उनके हस्बैंड का भी नाम लिखा हुआ है और यह डिजाइन बहुत ही ज्यादा सुंदर है, अगर आप की शादी है तो आप इस तरह की मेहंदी डिजाइन को लगवा सकती हो जो बहोत ही सुंदर लगेगी.
Easy Mehndi Design “VIDEO”
Beautyful Mehendi design
इस तरह की मेहंदी की डिजाइन में हथेली वाला आधा भाग खाली रहता है और उंगली वाले भागों में जाली वाला वर्क किया जाता है, जैसा कि फोटो में देख सकते हो इसमें फर्स्ट फिंगर के ऊपर पान की पत्तियां बनी हुई छोटी-छोटी आपको दिख जाएगी और सेकंड फिंगर और थर्ड फिंगर पर भी अलग-अलग तरह की डिजाइनें बनी हुई है आप किसी त्योहार में या फिर किसी भी फंक्शन में जाने के लिए इस तरह की मेहंदी को लगा सकती हो
Back Hand Mehndi Design 2023
हर दुल्हन चाहती है कि वह अपनी शादी में कुछ ऐसी मेहंदी की डिजाइन लगाए जो उसकी सहेलियों ने कभी भी नहीं लगाई होगी, तो इस फोटो में हमने आपको कुछ हटके मेहंदी के डिजाइन को दिखाया हुआ है जो बहुत ही सुंदर लगती है, इस वाले डिजाइन में आप देख सकते हैं की उंगलियों से लेकर कोहनी तक पूरा हाथ डिजाइन से भरा हुआ है और इसमें तरह-तरह की डिजाइन की हुई है
इसमें हथेली के पीछे वाले भाग में गोल चक्र में डिजाइन की हुई आप देख सकती हो और कोहनी वाले भाग में आपको जाली वर्क वाली डिजाइन देखने को मिल जाएगी, इस तरह की मेहंदी डिजाइन बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है इसे आप अरेबिक मेहंदी या फिर नॉर्मल मेहंदी में भी बना सकती हो
यह डिजाइन बैक हैंड मेहंदी डिजाइन का बहुत अद्भुत नमूना है, आप चाहो तो फ्रंट हैंड मेहंदी में भी इस तरह की डिजाइन बना सकती हो या फिर फ्रंट हैंड में डिजाइन को चेंज भी कर सकती हो
Mehndi Design Front Simple
इस तरह की मेहंदी डिजाइन को ज्यादातर वेस्टर्न कल्चर में लगाया जाता है, जैसा कि आप देख सकते हो इस डिजाइन में पूरा हाथ भरा हुआ नहीं है सिर्फ हथेलियों वाले भाग में ही मेहंदी की डिजाइन लगाई गई है, आप अपनी वेडिंग में इस तरह की डिजाइन को लगा सकती हो हालांकि इंडिया में तो पूरा हाथ मेहंदी से भरा जाता है
Mehndi Design Simple Back Hand
यह न्यू मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) है और यह एकदम आसान भी है इसे बनाना उतना भी ज्यादा मुश्किल नहीं जितना आपको डिजाइन को देखने के बाद लगता होगा, वैसे अगर आप अपनी शादी में किसी मेहंदी एक्सपर्ट को बुलाती हो तो वह आपके पास कम से कम 10,000 से 15000 सिर्फ मेहंदी की डिजाइन लगाने का चार्ज करते हैं
लेकिन अगर आपकी सहेलियों में किसी को भी मेहंदी लगाना थोड़ा बहुत भी आता है तो आप उन से इस तरह की डिजाइन लगवा सकती हो जो बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखती है और इस डिजाइन से पूरा हाथ भर जाता है
Mehndi Design Front Simple
यह ब्राइडल मेहंदी का एक अद्भुत नमूना है इस मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) में आप एक स्त्री और पुरुष की आकृति बनी हुई देख सकते हो, और इस डिजाइन में उंगलियों वाले भाग में सिर्फ बिंदिया लगाई हुई है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखती है, इस डिजाइन में आप देख सकते हो की हथेली वाले भाग में दो मोर की डिजाइन बनी हुई है जो एक दूसरे की ओर पीठ करे हुए हैं
Mehandi ke Design
यह फ्रंट हैंड ब्राइडल मेहंदी डिजाइन बनाना बहुत ही आसान है इसमें आप एक डिजाइन में पूरा हाथ भरा हुआ देख सकते हो जबकि एक डिजाइन में सिर्फ हथेलियों पर ही मेहंदी लगाई गई है, आप देख सकते हो कि इसमें हथेली वाले भाग में आपको गणेश जी की और एक साइड में कलश की आकृति बनी हुई देखने को मिलेगी, जबकि दूसरी वाली डिजाइन में अल्फाबेटिकल लेटर लिखे हुए हैं आप चाहो तो अल्फाबेटिकल लेटर की जगह पर पूरा नाम भी लिखवा सकती हो
Mehndi Design Front Full Hind
यह फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) बहुत ही सुंदर है इसमें आप देख सकते हो की हथेली के लेफ्ट साइड के नीचे वाले भाग को थोड़ा सा खाली छोड़ दिया जाता है, ताकि आपकी मेहंदी और भी ज्यादा निखर के आये, और उंगलियों के ऊपर वाले भाग में एकदम गहरी मेहंदी लगाई जाती है जिस वजह से डिजाइन और भी अच्छी दिखती है, इसमें कई कई जगह पर पतली लाइन का वर्क किया हुआ है और कई जगह पर गहरी लाइन बनाई हुई है
आप हथेली से शुरुआत करके धीरे धीरे कोहनी की ओर डिजाइन बनाते रहिए और इस इमेज को देखकर सेम टू सेम बनाने की कोशिश करिए, आप देखेंगे कि आपने एक बहुत ही सुंदर फ्रंट हैंड मेहंदी की डिजाइन बनाई है
Back Mehndi Design 2023
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) बनाना अगर आपको पसंद है तो आप इस तरह की डिजाइन बना सकती हो, इसमें आप देख सकते हो कि बीच में फ्लावर बनाया हुआ है और कलाई वाले भाग में भी थोड़ी बहुत डिजाइन बनाई गई है, आप इस तरह की लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन को किसी छोटे फंक्शन में या फिर किसी पार्टी में भी बना सकते हो
Mehendi Design Simple And Easy
यह भी एक बैकहैंड बहुत ही आसान मेहंदी की डिजाइन है आप देख सकते हो कि इसमें किस तरह से बीच में जगह छोड़कर सिर्फ पहली उंगली वाली लाइन में ही डिजाइन बनाई गई है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है, दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे हाथ पर कोई टैटू किया हुआ हो लेकिन यह एक मेंहदी की कलाकारी का ही नमूना है
अब आप देखोगे इसमें आपको कलर थोड़ा बहुत डिफरेंट दिख रहा होगा तो इस आर्टिकल के अंत में हमने आपको बताया हुआ है कि मेहंदी का कलर थोड़ा बहुत डिफरेंट करने के लिए आपको क्या करना चाहिए तो उसे आप जरूर पढ़ें
Simple Mehndi Design
बैक हैंड अरबी मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) बहुत ही ज्यादा सुंदर है इस डिजाइन में आप बीच में चकोर शेप में छोटे-छोटे फ्लावर लगे हुए देख सकते हो जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगते हैं, यह डिजाइन कोहनी तक नहीं जाती है इसे सिर्फ कलाई तक ही बनाया जाता है जो बहुत ही सुंदर लगती है, आप इसमें जो कलाई वाले भाग में फ्लावर लगे हुए देख रहे हो उसकी जगह पर अल्फाबेटिकल लेटर भी लिख सकते हो या फिर नाम भी लिख सकते हो
Easy Mehndi Design
अगर आपने मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) सीखना अभी-अभी ही शुरू किया है तो आप शुरुआत में इस तरह की डिजाइन को बनाए, इस तरह की डिजाइन में आपको ना ही ज्यादा दिमाग लगाना होगा और ना ही ज्यादा मेहनत होगी ऐसी सिंपल मेहंदी डिजाइन को आप बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हो आपको बस थोड़ी प्रैक्टिस की जरूरत है
Arabic Mehndi Design
यह एक फुल हैंड मेहंदी डिजाइन का बहुत ही शानदार नमूना है इस तरह की मेहंदी को ज्यादातर पंजाब साइड वाले एरिया में लगाया जाता है, इस डिजाइन में फ्रंट और बैक हैंड दोनों तरफ मेहंदी की डिजाइनें अलग-अलग होती है दूर से देखने पर यह मेहंदी की डिजाइन बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है, और जैसे जैसे ही पास से देखते हैं तो इस डिजाइन में और भी ज्यादा आपको सुंदरता दिखेगी
Left Hand Mehndi Design Front
अगर आप दुल्हन मेहंदी नाम के साथ बनवाना चाहती हो तो आप इस तरह की डिजाइन को बना सकते हो, इसमें कलाई वाले भाग में नाम को लिखवा सकते हो जब की हथेली वाले भाग में आप देख सकते हो कि छोटे-छोटे एलीफेंट की बहुत ही अच्छी डिजाइन बनी हुई है
इसमें उंगलियों का आखिर वाला भाग थोड़ा सा खाली छोड़ा जाता है ताकि डिजाइन और भी ज्यादा उभर कर आए और बहुत ही सुंदर दिखे, इसमें उंगलियों पर भी मेहंदी की डिजाइन में बहुत ही बारीकी से काम किया हुआ आप देख सकते हो
Kids Mehndi Design
आप इस तरह की मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) को बेबी शॉवर में बनवा सकती हो यह डिजाइन बहुत ही ज्यादा सुंदर है, इसमें हथेलियों पर बेबी की फोटो आती है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है
और अगर आप चाहो तो इस तरह की शॉर्ट मेहंदी डिजाइन को बच्चों के हाथों पर भी बना सकती हो, जैसे की जन्माष्टमी का त्योहार हो गया या फिर कोई भी त्यौहार हो आप छोटे बच्चों को इस तरह की मेहंदी (krishna mahendi) लगा सकती हो जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगेगी
Khafif Mehndi Design
यह अरेबिक मेहंदी डिजाइन का बहुत ही शानदार नमूना है यह डिजाइन वैसे तो इतनी ज्यादा हार्ड भी नहीं है आप इसे बहुत ही आसानी से बना सकते हो, इसमें बीच वाला फ्लावर भी आप चेंज करके कोई अलग डिजाइन भी बना सकते हो और इसमें उंगलियों पर भी छोटे-छोटे फ्लावर वाली डिजाइन बनाई हुई है जो बहुत ही ज्यादा सुन्दर लगती है
Mehndi Simple Design
इस डिजाइन को बेल वाली मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) बोला जाता है जिसमें फुल हैंड मेहंदी लगाई जाती है और मेहंदी की डिजाइन के लास्ट में एक बैल की आकृति लगाई जाती है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है, आप देख सकते हो कि इसमें किस तरह से छोटी छोटी पत्तियों और लाइनों से नेट की डिजाइन बनाई हुई है
Mehndi Design Simple
आजकल इंडिया में इस तरह की मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) बहुत ही ज्यादा ट्रेड में चल रही है इसमें हथेलियों के ऊपर अपने हस्बैंड का नाम लिखा जाता है, और दूसरी हथेली में अल्फाबेटिकल लेटर लिखा जाता है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगते हैं, आप देख सकते हो कि इसमें हथेली पर किस तरह से बहुत ही सुंदर नाम लिखा हुआ है और यह फ्रंट हैंड मेहंदी की डिजाइन बनाना बहुत ही आसान है
Mehndi Pic Simple
यह डिजाइन शॉर्ट हैंड अरेबिक मेहंदी डिजाइन का एक शानदार नमूना है इस डिजाइन में सिर्फ कलाई तक के भाग में ही मेहंदी लगाई जाती है और उसमें अलग-अलग तरह की छोटी-छोटी डिजाइन को बनाया जाता है , आप इस तरह की मेहंदी की डिजाइन के ऊपर कोई भी डायमंड वाली रिंग को पहेनोगी तो वो बहुत ही ज्यादा सुंदर देखेगी
Beautiful Mehndi Design
अरबी मेहंदी डिजाइन और वो भी फ्रंट हैंड में लगाना अगर आपको पसंद है तो आप कुछ इस तरह के डिजाइन को भी बना सकते हो, जैसे कि इसमें हथेली मैं बीच वाला भाग थोड़ा खाली छोड़ा जाता है और कलाई तक के भाग में डिजाइन बनाई जाती है, इस तरह की डिजाइन को आप किसी भी छोटे फंक्शन में या फिर नॉर्मल किसी भी त्यौहार में भी बना सकती हो
Front Mehndi Design Easy And Beautiful
यह डिजाइन भी दुल्हन मेहंदी के एक शानदार डिजाइन है इसे फुल हैंड मेहंदी डिजाइन के नाम से जाना जाता है, इसमें हथेलियों पर राजा और रानी के चित्र बने हुए आप देख सकते हो और उंगलियों के आखिर वाला भाग थोड़ा खाली छोड़ा जाता है ताकि डिजाइन और भी ज्यादा निखर के आए
इसमें कलाई वाले भाग में आप बहुत ही सुंदर फ्लावर बने हुए भी देख सकते हो और कलाई के ऊपर वाले भाग में फूल की पत्तियों की बहुत ही खूबसूरत डिजाइन आपको देखने को मिलेगी और कोहनी के ऊपर के भाग में एक छोटा सा महल बना हुआ भी आप देख सकते हो
Mehndi Design Easy
यह डिजाइन भी एक सिंपल मेहंदी डिजाइन का बहुत ही अद्भुत नमूना है इस तरह की डिजाइन को आप बहुत आसानी से बना सकते हो, इस डिजाइन के बीच वाले भाग में एक बड़ी सी बिंदी बनाई जाती है और आसपास में अलग-अलग तरह की फ्लावर की डिजाइन बनाई जाती है, आप किसी भी छोटे फंक्शन के लिए इस तरह की मेहंदी को बहुत ही आसानी से और सुंदर तरीके से बना सकते हो
Mehandi ka Design
फूल और बैक हैंड मेहंदी डिजाइन की यह एक रॉयल डिजाइन है वैसे इस तरह की मेहंदी डिजाइन ज्यादातर भारत में लगाई जाती है, और शादी वाले दिन दुल्हन चाहती है कि वह अपने हाथों में सबसे प्यारी मेहंदी की डिजाइन लगवाए तो आप यहां पर देख सकते हो कि यह डिजाइन बहुत ही अट्रैक्टिव और बहुत ही खूबसूरत डिजाइन है, इस डिजाइन में तरह तरह का वर्क किया गया हुआ आप देख सकते हो
वैसे तो फुल हैंड मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) को सिर्फ कोहनी तक ही लगाया जाता है पर आप इस इमेज में देख सकते हो कि यह डिजाइन कोहनी से भी ऊपर वाले भाग तक लगाई गई है जो बहुत ही ज्यादा खुबसूरत लगती है
Back Hand Mehndi Design
यह भी एक बहुत ही सुंदर दुल्हन मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) है इसे बैक हैंड मेहंदी डिजाइन के नाम से जाना जाता है, जैसा कि आप देख सकते हो बैकहैंड में इस तरह की डिजाइन बनी हुई है जिसके ऊपर आपको एक छोटा सा राजा का महल बना हुआ देखने को मिल जाएगा, आप फ्रंट हैंड में एक सिंपल मेहंदी की डिजाइन लगा सकते हो और बैक हैंड में इस तरह की डिजाइन को बनाए जो बहुत ही ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव लगेगी
Mehndi Simple
यह एक ईजी अरेबिक मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) है जिसे बहुत ही आसान तरीके से बनाया जा सकता है, इस डिजाइन में सिर्फ हथेली वाले भाग में और उंगलियों पर और कलाई पर ही डिजाइन बनाई जाती है जो बहुत ही आसान है, अगर आप मेहंदी डिजाइन बनाना अभी सीख रहे हैं तो यह डिजाइन आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है आप इस डिजाइन को देखकर प्रैक्टिस कर सकते हैं जिससे आप इससे भी अच्छी डिजाइन बना पाएंगे
Hand Mehndi Design
यह डिजाइन एक शार्ट हैंड मेहंदी डिजाइन है जिसे फ्रंटहैंड मेहंदी भी कहा जाता है, इस डिजाइन में आप सिर्फ कलाई तक की डिजाइन की हुई देख सकते हो जिसमें कलाई वाले भाग में एक चकोर शेप में छोटी-छोटी बिंदुओं को लगाया गया है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है, और हथेली वाले भाग में फ्लावर और पीकॉक की डिजाइन बनी हुई आप देख सकते हो
Mehandi Design Simple
यह एक सिंपल मेहंदी डिजाइन है इसमें आप कमल के फूलों की छोटी-छोटी आकृति बनी हुई देख सकते हो
इस डिजाइन को आप रक्षाबंधन जन्माष्टमी नवरात्रि या फिर किसी भी त्योहार पर बना सकते हो
New Mehndi Design
आप अपने वेडिंग में इस तरह की डिजाइन को बनवा सकती हो यह डिजाइन देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है और आजकल बहुत ही ट्रेंडिंग में चल रही है, इस डिजाइन में बीच वाले भाग में फ्लावर की डिजाइन बनी हुई जबकि उसके थोड़े से ऊपर वाले भाग में घंटियों की डिजाइन बनी हुई है और इस डिजाइन को कोहनी तक बनाया गया है, यह मेहंदी डिजाइन बहुत ही ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव है यह डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं
Mahendi Design Back Hand
यह बहुत ही सुंदर बैक हैंड मेहंदी डिजाइन है इस डिजाइन में आपको कोहनी तक डिजाइन की हुई देखने को मिलेगी, जिसमें बहुत बारीकी से अलग अलग तरह की डिजाइन को बनाया हुआ है जिसमें आप फ्लावर और नेट का वर्क किया हुआ देख सकते हो
bridal mehndi design
यह एक बहुत ही सुंदर पैरों की मेहंदी की डिजाइन है जो बहुत ही सुंदर दिखती है इसमें आप शार्ट मेहंदी भी लगा सकती हो और फूल लेग मेहंदी भी लगा सकती हो, इस तरह की डिजाइन में आप देखेंगे की उंगलियों को पूरा मेहंदी से रंगा जाता है, आप फ्रंट हैंड और बेक हैंड में चाहे किसी भी तरह की मेहंदी की डिजाइन लगा लो लेकिन पैरों में इस तरह की डिजाइन को लगाने से यह डिजाइन हाथ में लगी हुई मेहंदी की सभी डिजाइनों के साथ मैच हो जाएगी
full hand mehndi design
यह डिजाइन फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन का बहुत ही शानदार नमूना है इसमें आप पूरा हाथ भरा हुआ देख सकते हो, इसमें अलग-अलग तरीके का नेट वर्क और बहुत ही डिफरेंट तरीके से डिजाइन बनाए गए हैं इसमें अरेबिक मेहंदी का भी कॉन्बिनेशन आपको देखने को मिलेगा जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है
mahendi design
नई दुल्हन के लिए सबसे शानदार मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) आपको इस फोटो में दिखाई गई है आप देख सकते हो कि इसमें शॉर्टहैंड और फुल हैंड दोनों तरह का मेहंदी की डिजाइन का कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा जो बहुत ही सुंदर लगता है, आप हथेली के पिछले वाले भाग में बहुत ही सुंदर फ्लावर बना हुआ है देख सकते हो
Simple Arabic Mehndi Design
अरेबिक मेहंदी डिजाइन का बहुत ही सुंदर नमूना है जिसमें आपको शार्ट हैंड मेहंदी की डिजाइन दिखाई गई है, यह डिजाइन बहुत ही सुंदर है आप किसी त्योहार या फिर किसी पार्टी में भी इस तरह के मेहंदी को लगा सकते हो
latest mehndi design
हाथ और पैरों की मेहंदी डिजाइन का सबसे शानदार नमूना आपको यहां पर दिखाया गया है जो बहुत ही सुंदर लगता है, आप हाथ और पैरों में दोनों तरह की मैचिंग में मेहंदी लगा सकती हो जैसा कि आप इस फोटो में देख सकते हो इसमें हाथ पर भी फ्लावर बना हुआ है और पैरों पर भी उसी के मैचिंग की मेहंदी लगाई गई है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर और अट्रैक्टिव लगती है
इस तरह की मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) के ऊपर आप किसी भी तरह की ज्वेलरी या फिर चांदी की पाजेब को पहेनोंगे तो वह बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखेगी
mehndi design easy and beautiful
यह बहुत ही स्टाइलिश मेहंदी की डिजाइन है जो शॉर्टहैंड में बनाई गई है इसमें आप बहुत ही सुंदर तरीके से अलग अलग तरह की आकृति भी बना सकते हो जो बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखेगी, और अगर आप चाहो तो ऐसी सेम टू सेम डिजाइन भी बहुत ही खूबसूरत तरीके से बना सकते हो
leg mehndi design – foot mehndi design
इस तरह के मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) में पूरा पाव भरा हुआ दिखेगा, आपको पैरों की उंगलियों से लेकर पैरों के घुटनों तक बहुत ही बारीकी से मेहंदी की डिजाइन लगी हुई इस फोटो में दिखेगी
यह डिजाइन रॉयल मेहंदी डिजाइन के नाम से जानी जाती है और हर दुल्हन चाहती है कि सबसे लेटेस्ट मेहंदी वह लगाएं तो अगर आप चाहो तो इस डिजाइन में राजा और रानी की आकृतियां भी बना सकते हो , राजा और रानी की आकृतियां मेहंदी में कैसी लगती है उसकी डिजाइन हमने इस आर्टिकल में ऊपर आपको दिखाई हुई है
mehndi design – arabic mehndi
यह बैक हैंड मेहंदी का एक बहुत ही सुंदर नमूना है इसमें आप सिंगल साइड मेहंदी लगी हुई देख सकते हो इसमें फर्स्ट फिंगर से अटैच होकर मेहंदी की डिजाइन को बनाया जाता है जो हाथों की कलाई तक आती है, और इसमें उसी डिजाइन कि सेम पैटर्न को बाकी उंगलियों पर भी बनाया जाता है जो बहुत ही सुंदर लगती हैं
front hand mehndi design – hand mehndi design
अगर आप हाउसवाइफ है या फिर ऑफिस गोइंग वुमन है तो आप शादी की मेहंदी उतरने के बाद इस तरह की शॉर्टहैंड मेहंदी भी लगा सकती हो, जो बहुत ही सुंदर दिखेगी और इस तरह की मेहंदी पर आप किसी भी तरह की ज्वेलरी को पहन सकती हो
dulhan mehndi design – beautiful mehndi design
यह डिजाइन नेम वाली मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) का एक शानदार नमूना है इस डिजाइन में आप बैक हैंड में अल्फाबेटिकल लेटर बने हुए देख सकते हो आप चाहो तो अल्फाबेटिकल लेटर की जगह पर अपने हस्बैंड का नाम भी लिखवा सकती हो, जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है और ऐसी डिजाइन को कोहनी तक बनाया जाता है जिससे पूरा हाथ भरा हुआ लगता है
Mehndi Ke Design
यह अरेबिक मेहंदी की एक इजी डिजाइन है जिसे आप बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हो इस डिजाइन में आप देख सकते हो कि आप अपने हाथों की लकीरों को ध्यान में रखते हुए उसी के ऊपर एक गहरी लाइन बनाते हो, और फिर उसके आसपास में छोटी-छोटी डिजाइनों को बनाया जाता है और आधी हथेली को खाली छोड़ दिया जाता है, क्यों कि मेहंदी का रंग और भी निखर कर आए और मेहंदी और भी ज्यादा खूबसूरत लगे
Baby Shower Mehndi Design
आप अपने बेबी शॉवर में इस तरह की मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) को लगा सकती हो इस डिजाइन के ऊपर बच्चों के कपड़े या फिर और भी बच्चों के खिलौनों की आकृतियों को बनाया जाता है, इस तरह की डिजाइन को शॉर्टहैंड में भी बनाया जा सकता है और लॉन्ग हैंड में भी बनाया जा सकता है आप चाहो तो इस तरह की डिजाइन के बीच में कुछ अलग से भी अपनी क्रिएटिविटी कर के डिजाइन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हो
Flower Mehndi Design
यह लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) है जो बहुत ही सुंदर है आप इस डिजाइन में सिंगल साइड मेहंदी और मल्टी क्रिएटिविटी को एक साथ देख सकते हो, इसमें फर्स्ट फिंगर से टच होके उसी के लाइन में मेहंदी की डिजाइन बनाई गई है जिसे सिंगल साइड मेहंदी कहते हैं, और उंगलियों पर अलग से फूलों की पत्तियों की और नेट की डिजाइन बनाई गई है जिस वजह से यह डिजाइन बहुत ही सुंदर लगती है
Circle Mehndi Design
यह डिजाइन 2023 अरेबिक मेहंदी डिजाइन का बहुत ही शानदार नमूना है इस डिजाइन में आप लेफ्ट हैंड में हथेली पर एक फ्लावर बना हुआ देख सकते हो, जबकि राइट हैंड में सिर्फ उंगलियों पर ही डिजाइन बनाई गई है जो हथेली तक आती है, लेकिन हथेली वाला हिस्सा खाली रख दिया जाता है इस तरह के डिजाइन पर आप सिंगल रिंग या फिर गोल्ड का ब्रेसलेट या फिर वॉच पहन सकती हो जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे
Mehndi Back Hand Design
इस बैक हैंड मेहंदी डिजाइन में आप दोनों हाथ में अलग-अलग तरह की डिजाइन की हुई देख सकते हो इसमें आप एक हाथ पर छोटे-छोटे स्क्वेयर बने हुए देख सकते हो जबकि दूसरे हाथ पर बड़े स्क्वेयर को भी देख सकते हो, इसमें बैकहैंड में थोड़ी सी हाथ की जगह को खाली छोड़ दिया जाता है जिस वजह से मेहंदी का कलर और भी ज्यादा निखर के आता है और वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है
Mehandi Ki Design
यह डिजाइन शार्ट हैंड मेहंदी का खूबसूरत नमूना है यह एक सिंपल मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) है इसे आप बहुत ही आसानी से बना सकते हो, इस तरह की डिजाइन को बनाने के लिए आप हथेलियों से या फिर हाथों की कलाइयों से भी शुरुआत कर सकते हो इस डिजाइन में तरह-तरह की अकृतियो को भी जोड़ सकते हो जो और भी ज्यादा निखर कर आएगी
stylish back hand mehndi designs
पूरे हाथों को कवर करती हुई यह डिजाइन बैक हैंड मेहंदी की डिजाइन है इसमें आप दोनों हाथों पर अलग-अलग नाम लिखा हुआ देख सकते हो एक पर अपने हस्बैंड का नाम लिखा जाता है जबकि दूसरे हाथ पर हिंदू रिती रिवाज के हिसाब से एक आशीर्वाद लिखा गया है जो बहुत ही सुंदर लगता है
कुछ कुछ लोग इस तरह की मेहंदी पर अपनी पूरी लव स्टोरी को दर्शाते हैं अगर किसी की लव मैरिज हो रही है तो वह लोग पूरी लव स्टोरी को एक कहानी के रूप में अलग-अलग आकृतियों में मेहंदी के डिजाइन पर बनाया जाता है
Henna designs for legs and feet simple
वैसे तो शादी वाले दिन हैवी पायलों की डिजाइन पहनी जाती है लेकिन शादी के बाद जब भी आप लाइटवेट पायलों की डिजाइनें पहनती हो तो उसके ऊपर आप इस तरह की शार्ट मेहंदी को लगा सकती हो, पैरों में लगने वाली शार्ट मेहंदी में बहुत ही अलग अलग तरह की डिजाइन आती है जिसमें से सबसे लेटेस्ट मेहंदी की डिजाइन हमने आपको इस इमेज में दिखाई हुई है जो बहुत ही खूबसूरत लगती है
simple arabic mehndi design
सिंपल अरेबिक मेहंदी की एक लेटेस्ट डिजाइन आपको यहां पर दिखाई गई है आपको इमेज में दिखाया गया है कि आप फ्रंट हैंड और बैक हैंड में किस तरह की डिजाइन को लगा सकते हो जो कुछ इस तरह से दिखेगी, आप अगर मेहंदी लगाना सीख रहे हो तो आप इस तरह के डिजाइन को ट्राई कर सकते हो यह बहुत ही सिंपल और एकदम इजी मेहंदी की डिजाइन है
flower mehndi design
मुस्लिम शादियों में इस तरह की अरेबिक हिना मेहंदी को लगाया जाता है जो बहुत ही सुंदर दिखती है आप इस इमेज में देख सकते हो शॉर्ट मेहंदी का एक अद्भुत नमूना दिखाया गया है, जिसके ऊपर तरह-तरह के फ्लावर की डिजाइन की हुई है आप चाहो तो इस तरह की मेहंदी को फुल हैंड में भी बना सकते हो
stylish mehndi design
फुल हैंड मेहंदी की डिजाइन है इस डिजाइन में आप बैक हैंड पर इस तरह की मेहंदी को लगा सकते हो और फ्रंट हैंड में भी ऐसे सेम टू सेम डिजाइन को लगा सकते हो, अगर आप चाहो तो फ्रंट हैंड में डिफरेंट तरह की मेहंदी की डिजाइन भी लगा सकते हो
bridal mehndi designs for full hands
यह डिजाइन जितनी खूबसूरत दिखती है उतना ही ज्यादा इसे बनाना आसान है अगर आप इस तरह की डिजाइन को प्रैक्टिस के जरिए सीख लेते हो तो आपको शादी पार्टियों में मेहंदी की डिजाइन बनाने के ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे आप एक डिजाइन लगाने पर 5000 से ₹20000 तक के चार्ज कर सकते हो
फिर अगर आप मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) में एक्सपर्ट बन जाते हो और आपका नाम हो जाता है तो आपको मनचाही रकम भी मिल सकते हैं
front hand simple mehndi design
यह एक न्यू अरेबिक मेहंदी की डिजाइन है जो बहुत ही सुंदर लगती है, ऑफिस गोइंग वुमन इस तरह की मेहंदी को अपने ऑफिस रूटीन के हिसाब से लगाती हैं, और इसके ऊपर आप एक सिंगल अंगूठी या फिर वॉच को भी पहन सकती हो जो बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखेगी
Arabic Bridal mehndi design 2023
यह एक रॉयल मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन है जिसमें आप राजा और रानी की आकृतियां बनी हुई देख सकते हो और इसमें साथ-साथ आपके फेरों की आकृति भी बनी हुई देखने को मिलेगी
इसमें आप कलाई वाले हाथ में अपने हस्बैंड का नाम भी लिखवा सकती हो और कलाई के ऊपर वाले भाग में अलग-अलग तरह की मोर की डिजाइन या फिर किसी भी तरह की आकृति को भी बना सकती हो, इस तरह की रॉयल मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) में पूरा हाथ भरा जाता है और जिसके ऊपर किसी भी कलर का चूड़ा या फिर ज्वेलरी पहनने पर बहुत ही खूबसूरत दिखता है
Bridal Mehndi back hand
यह भी एक सिंगल साइड मेहंदी डिजाइन है जो बैक हैंड में लगाई हुई है इस डिजाइन में आप लास्ट फिंगर को और रिंग फिंगर को आपस में डिजाइन से अटैच किया हुआ देख सकते हो, इसमें लास्ट फिंगर से कनेक्ट हो कर हाथों की कलाई तक डिजाइन बनाई गई है जिसमें बहुत ही बारीकी से वर्क किया हुआ है
और इस डिजाइन में उंगलियों पर आप छोटी-छोटी डिजाइन बनाई हुई देख सकते हो जब की उंगलियों पर कुछ हिस्से को खाली छोड़ दिया जाता है
easy arabic mehndi design
इस डिजाइन में हथेली पर और कलाई पर दोनों अलग-अलग तरह की डिजाइन को बनाया गया है आपको देखने पर ऐसा लगेगा कि जैसे दोनों डिजाइन एक ही है लेकिन आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि दोनों डिजाइन में बहुत ही डिफरेंट है
इसमें अलग-अलग तरह की मेहंदी का इस्तेमाल किया गया है जैसे कि आप देख सकते हो ऊपर हिना मेहंदी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा, जबकि नीचे की और कलाई वाले भाग में आपको अरेबिक मेहंदी स्टाइल बनाई हुए देखने को मिलेगी जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है
Leg mehndi design simple Arabic
यह पैरों में लगाई जाने वाली शार्ट मेहंदी की डिजाइन है इस डिजाइन के शुरुआत में पैरों के नाखूनों को छोड़कर डिजाइन की शुरुआत की जाती है जिसमें बहुत ही राउंड शेप में डिजाइन बनाई जाती है, और फिर आगे थोड़ी सी जगह छोड़कर स्क्वेयर शेप में पतियों को बनाया जाता है उसके बाद इसे थोड़ा और डिफरेंट लुक दिया जाता है जिस वजह से मेहंदी की डिजाइन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है
Bridal mehndi design 2023 back hand
यह ब्यूटीफुल अरेबिक मेहंदी की डिजाइन का एक नमूना है जिसमें आप देख सकते हो कि बैक हैंड में मेहंदी लगी हुई है और हाथों के नाखूनों को छोड़कर मेहंदी को लगाया गया है
इसमें आप को एकदम माइक्रो डिजाइन बनी हुई देखने को मिलेगी जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है आप इस तरह की शॉर्ट मेहंदी डिजाइन पर किसी भी तरह की ज्वेलरी को पहन सकते हो, ज्यादातर मुस्लिम शादियों में इस तरह की मेहंदी को लगाया जाता है जबकि हिंदू शादियों में फुल हैंड मेहंदी की डिजाइन को लगाया जाता है
modern full hand mehndi design – bridal mehndi
यह बारात मेहंदी की डिजाइन है इसमें आप अलग अलग तरह की कलाकृतियों को देख सकते हो जैसा कि आप देखोगे कि इसमें एक हाथ पर दूल्हा और दुल्हन की आकृति बनाई गई है जबकि दूसरे हाथ में एक चक्र बनाया गया है जिस के बीचोबीच एक गणपति की छोटी सी आकृति बनाई गई है
और उस चक्र में अलग-अलग तरह से नाम लिखा गया है आप चाहो तो इस चक्कर में अपने सात फेरों के सातों वचन को लिखवा सकती हो जो आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रहा है और इस मैं आप अलग अलग तरह की कलाकृतियों को भी जुड़वा सकते हो जो बहुत ही सुंदर लगती है, हालांकि इस तरह की भगवान की आकृति वाले डिजाइनों को सिर्फ हाथों में ही लगाया जाता है और इसी की मैचिंग की मेहंदी जो पैरों में लगाई जाती है उस पर भगवान की आकृति बनी हुई नहीं रहती
mehndi design 2023 – henna designs
यह एक वरमाला मेहंदी की डिजाइन है जिस पर आप देख सकते हो कि एक हाथ में दुल्हन बनी हुई है जबकि दूसरे हाथ में दूल्हे का चिन्ह बना हुआ है जो एक दूसरे को हार पहनते हुए नजर आते हैं, यह डिजाइन बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है और आजकल भारतीय शादियों में इस तरह के डिजाइन का बहुत ही ज्यादा ट्रेंड चल रहा है
dulhan mehandi
इसे लोटस मेहंदी के नाम से जाना जाता है इस डिजाइन में आप हथेली पर अलग तरह के डिजाइन की हुई देख सकते हो जब की कलाई वाले भाग में कमल की आकृति कि शेप में बहुत ही सुंदर डिजाइन बनाई गई है, इसे शॉर्टहैंड में बनाया जाता है अगर आप इसे फुल हैंड में भी बनाना चाहो तो भी बना सकते हो
mehendi design
न्यू अरेबिक मेहंदी डिजाइन का सबसे खूबसूरत और शानदार नमूना आपको इस इमेज में दिखाया गया है इस इमेज में आपको कोहनी से थोड़े से नीचे की भाग तक मेहंदी लगी हुई देखने को मिलेगी, इसमें बहुत अलग अलग तरह की बिंदियो का और पत्तियों का इस्तेमाल किया गया है इसमें आप मेहंदी के एंड वाले भाग में पत्तियां बनी हुई देख सकते हो जबकि स्टार्टिंग वाले भाग में फ्लावर की डिजाइन बनी हुई देखने को मिलेगी
Stylish leg mehndi design
यह अरेबिक पैरों की मेहंदी की डिजाइन बहुत ही सुंदर लगती है इस डिजाइन में पैरों के नाखूनों को छोड़कर मेहंदी लगाई जाती है जिसमें पैरों की उंगलियों पर जाली वाली डिजाइन बनाई गई है, और पैरों पर अलग-अलग तरह से डिजाइन बनाई गई है जो बहुत ही सुंदर लगती है इसे आप किसी भी लाइटवेट पाजेब के साथ या फिर हैवीवेट पाजेब के साथ भी मैचिंग कर सकते हो जो बहुत ही खूबसूरत लगेगी
Stylish Bridal Mehndi Design
आपको देखते ही पसंद आ जाए ऐसी सिंपल और सोबर मेहंदी की डिजाइन आपको इस इमेज में दिखाई गई है यह हालांकि एक शार्ट हैंड मेहंदी की डिजाइन है, जो बहुत ही खूबसूरत तरीके से फ्लावर वाली डिजाइन के साथ बनाई हुई देखने को मिलेगी
Bridal mehndi design 2023 full hand
यह एक दुल्हन मेहंदी डिजाइन है जिसमें आपको अलग-अलग तरह की आकृतियां बनी हुए देखने को मिलेगी, जिसमें आपको एक हाथ की कलाई पर फेरों का चिन्ह बना हुआ दीखेगा जबकि दूसरे हाथ की कलाई पर डोली में जाती हुई दुल्हन का चित्र दिखाया गया है और वही आप हथेलियों पर कलश का और अन्य शुभ चिन्हों को देख सकते हो जो बहुत ही खूबसूरत लगता है
Name Wali Mehendi
इस डिजाइन में हाथों की उंगलियों के ऊपर वाले भाग को पूरा मेहंदी से रंगा जाता है और उसके बाद में छोटी-छोटी डिजाइन बनाई जाती है और आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि इस डिजाइन में हथेली पर नाम भी लिखा गया है, तो आप इस तरह की डिजाइन को अपनी शादी में बनवा सकते हो और हथेली पर अपने हस्बैंड का नाम लिखवा सकते हो, आजकल इस तरह की नाम वाली महेंदिया बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में चल रही है
Mehendi design simple and easy
पहले के जमाने में जब मेहंदी की डिजाइन बनाई जाती थी तब उस पर सिर्फ पांच बिंदिया लगाई जाती थी जो बहुत ही सिंपल और सोबर लगती थी और ज्यादातर वही पांच बिंदी वाली मेहंदी बरसों से लगाई जाती थी, लेकिन आजकल इस तरह की नाम वाली और रॉयल मेहंदी का चलन ज्यादा है और वास्तव में ये लेटेस्ट मेहंदी की डिजाइनें दिखने में भी बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखती है
bridal mehndi
यह एक खूबसूरत अरेबिक मेहंदी की डिजाइन है जिसे सिर्फ हथेली पर ही लगाया गया है आप देख सकती हो कि हथेली में कुछ-कुछ जगह को छोड़कर इसमें फूलों की पत्तियों को बनाया गया है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है, इस डिजाइन में फर्स्ट दो फिंगर पर एक जैसी डिजाइन की हुई है जबकि थर्ड और फोर्थ फिंगर पर अलग-अलग तरह की डिजाइन की हुई देखने को मिलेगी
New dulhan mehndi design
अंगूठे को छोड़कर चारों उंगलियों को और कलाई और हथेली को कवर करती यह मेहंदी की डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है, इस तरह की मेहंदी डिजाइन हो आप करवा चौथ पर भी लगा सकती हो या फिर किसी भी त्यौहार में लगा सकती हो
Dulhan mehndi photo
ये हिना मेहंदी का बहुत ही शानदार नमूना है इस डिजाइन में आप हथेली से लेकर कलाई तक बहुत ही खूबसूरत डिजाइन की हुई देख सकते हो, इसमें कलाई वाले भाग में गुलाब के फूलों की आकृति बनी हुई है और साइड में छोटी-छोटी पत्तियां बनी हुई देखेगी जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है
Dulhan mehndi Simple
ऊपर की डिजाइन में हमने आपको बताया था कि मुस्लिम समुदाय में कुछ-कुछ शादियों में फुल हैंड मेहंदी भी लगाई जाती है जो कुछ इस प्रकार दिखती है, आप इमेज में देख सकते हो कि इसमें कितनी शानदार और बहुत ही बारीकी से मेहंदी की डिजाइन लगाई गई है जो बहुत ही सुंदर दिखती है, और इसमें कलाई पर नाम लिखा गया है जो अगर आप चाहो तो हथेली पर भी लिखवा सकते हो
Mehendi design back hand
यह बैक हैंड मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन है जिसमें आप हाथों के नाखूनों को छोड़कर डिजाइन की हुई देख सकते हो और इसमें आप देखोगे तो पाओगे कि इसमें सिर्फ आधी उंगलियों पर ही डिजाइन की गई है जबकि आधी उंगलियों को खाली छोड़ा गया है, ताकि उसके बाद लगने वाली कोई भी डिजाइन बहुत ही अच्छे से निखर कर दीखें और इस डिजाइन को पूरे हाथ में लगाया गया है जो बहुत ही सुंदर दिखती है
Mehendi design front
इस डिजाइन में आपको दोनों हथेलियों पर पीकॉक की आकृति बनी हुए देखने को मिलेगी जो एक दूसरे की ओर मुंह किए हुए लगते हैं, यह दृश्य देखने में बहुत ही सुंदर लगता है और किसी को भी अट्रैक्ट कर सकता है
Mehendi design latest
अरेबिक मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) बहुत ही सुंदर लगती है इस तरह की हाई फिनिशिंग में मेहंदी की डिजाइन बनाने के लिए आपको बहुत ही प्रैक्टिस की जरूरत है, इसमें आप देखोगे कि इसमें बहुत ही बारीकी से एकदम छोटा-छोटा वर्क किया हुआ है जो आपको सिर्फ फोटो को जूम करने पर ही दिखेगा
Mehendi design photo
रेड नेल पॉलिश के साथ हिना मेहंदी का सबसे शानदार कलेक्शन आपको इस इमेज में दिखाया गया है जैसा कि आप देख सकते हो इसमें हाथों की कोहनी तक मेहंदी की डिजाइन को लगाया गया है, जिससे पूरा हाथ भरा हुआ दीखता है और यह दुल्हन मेहंदी के हिसाब से सबसे शानदार डिजाइन है, अगर आपको फुल हैंड मेहंदी लगाना पसंद है तो आप इस तरह की डिजाइन को ट्राई कर सकते हो
per ki mehndi
हाथ की मेहंदी के साथ-साथ पैरों की मेहंदी भी बहुत ही खूबसूरत होनी जरूरी है, जैसा कि आप इस इमेज में देख सकते हो इसमें बहुत ही शानदार मेहंदी की डिजाइन को दिखाया गया है इस तरह की मेहंदी को आप पैरों पर लगा सकते हो इसमें आपको एक एलीफेंट और एक छाते की आकृति बनी हुई दिखेगी
Leg mehndi design 2023 Simple
इस फोटो में आप पैरों की मेहंदी की बहुत ही खूबसूरत डिजाइन बनी हुई देख सकते हो इस डिजाइन में आपको अलग-अलग तरह की छोटी-छोटी डिजाइन देखने को मिलेगी जो बहुत ही अट्रैक्टिव लगती है
Mehendi design Arabic
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन कि इस फोटो में आप अंगूठे को छोड़कर चारों उंगलियों से अटैच होकर मेहंदी लगी हुई देख सकते हो, इस में आप छोटी-छोटी पत्तियों के साथ साथ जालीवाला वर्क और बारिक वर्क किया हुआ देखने को मिलेगा जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है, इस डिजाइन में नाखूनों को छोड़ा जाता है ताकि मेहंदी का रंग और भी ज्यादा निखर कर दीखें
Mehendi design bridal
यह एक फुल हैंड मेहंदी डिजाइन है जो अरेबिक मेहंदी और हिना मेहंदी के कॉम्बिनेशन से बनाई गई है यह डिजाइन हाथों की उंगलियों से लेकर कोहनी तक बनाई गई है जो बहुत ही सुंदर दिखती है, आप अपनी शादी में इस तरह की मेहंदी को ट्राई कर सकती हो
Cute mehndi design
ऑफिस गोइंग वुमन के लिए यह मेहंदी की डिजाइन सबसे सुंदर रहेगी इस डिजाइन में आप देख सकते हो कि बैकहैंड में कितनी ब्यूटीफुल डिजाइन बनी हुई है, यह एक शॉर्ट मेहंदी की डिजाइन है जो दिखने में बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है
Right hand mehndi design front
इस डिजाइन में शादी में होने वाले फेरों की आकृति बनाई हुई है और कलाई पर नाम लिखा हुआ भी देख सकते हो, यह डिजाइन सिर्फ कलाई से शुरू होने वाले भाग में बनाई जाती है जो बहुत ही सुंदर लगती है
Hand mehndi design simple
यह फुल हैंड हिना मेहंदी का बहुत ही सुंदर कॉन्बिनेशन है इसमें पूरे हाथ में कोहनी तक मेहंदी लगाई जाती है और हिना मेहंदी का कलर भी निखर कर आता है जो बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है, आप अपनी शादी में इस तरह की मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हो जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लगेगी और किसी को भी आपकी मेहंदी की डिजाइन के ऊपर आसानी से अट्रैक्ट कर देगी
Mehndi Designs for Girls
मुस्लिम शादियों में इस तरह की मेहंदी डिजाइन को लगाया जाता है जो बहुत ही सुंदर लगती है इस फोटो में आप फ्रंट हैंड और बैक हैंड दोनों तरफ की मेहंदी की डिजाइन लगी हुई देख सकते हो, आप चाहो तो इस तरह की डिजाइन को फुल हैंड में भी लगा सकते हो नहीं तो शॉर्ट मेहंदी भी लगा सकते हो
Latest Mehndi Design
यह डिजाइन सिंगल लाइन मेहंदी डिजाइन है जैसा की फोटो में देख सकते हो इस डिजाइन में उंगली से शुरू कर कोहनी तक यानी कि फुल हैंड में मेहंदी लगाई जाती है, और इस डिजाइन को थोड़ा अट्रैक्टिव लुक देने के लिए इसमें कलाई वाले हाथ में थोड़ी सी जगह खाली छोड़ी जाती है जिस वजह से यह डिजाइन और भी ज्यादा निखर कर आती है
Mehendi design leg
आप अपनी शादी में हर चीज की डिजाइन का बहुत ही बारीकी से ध्यान रखती हैं लेकिन अगर आपके मेहंदी की डिजाइन अच्छी ना हो तो फिर चाहे आपकी गोल्ड ज्वेलरी कितनी ही महंगी क्यों ना हो वह अच्छी नहीं दिखेगी, तो यहां पर हमने आप को सबसे लेटेस्ट पैरों की मेहंदी की डिजाइन दिखाइ है जो दीखने में बहुत ही सुंदर लगती है अगर आप गोल्ड की पायल पहनते हो तो इसके ऊपर और भी ज्यादा निखर कर आएगी, और आप इस तरह की मेहंदी डिजाइन के ऊपर चांदी की किसी भी तरह की पायल को पहन सकते हो
Mehndi Easy
यह फुल हैंड फ्रंट मेहंदी की डिजाइन है जिसमें पूरा हाथ मेहंदी के डिजाइन से भरा गया है इसमें दोनों हाथ पर थोड़ी बहुत अलग अलग तरह की डिजाइन की हुई आप देख सकते हो जो बहुत ही सुंदर लगती है, आप अपनी वेडिंग में इस तरह के डिजाइन को ट्राई कर सकती हो यह डिजाइन अभी के टाइम की सबसे लेटेस्ट डिजाइन में से एक है
Mahendi Degine
यह फुल बैक हैंड की मेहंदी डिजाइन है जिसमें आपको पूरा हाथ भरा हुआ देखेगा इस डिजाइन में आप बीच में झालीनुमा वर्क किया हुआ देख सकते हो जो बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखता है
Mahendi Dijain Photo
इस डिजाइन में आप छोटी-छोटी पत्तियों का और फ्लावर का बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन किया हुआ देख सकते हो, इसके कलाई में आपको नेट वर्क किया हुआ देखने को मिल जाएगा जो बहुत ही सुंदर लगता है
Mehndi Design Easy and Beautiful
यह पाकिस्तानी मेहंदी का बहुत ही शानदार नमूना है अगर आप पाकिस्तान से बिलॉन्ग करते हो तो इस तरह की मेहंदी डिजाइन को अपनी शादी में लगा सकते हो, यह मेहंदी की डिजाइन पाकिस्तान में बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रही है और यह सबसे लेटेस्ट डिजाइन है
Simple finger mehndi design
इस तरह की मेहंदी को फिंगर मेहंदी डिजाइन (Finger Mehndi Design) कहा जाता है जो सिर्फ फिंगर वाले भाग में ही लगाई जाती है इसमें आप हिना मेहंदी अरेबिक मेहंदी किसी भी तरह की मेहंदी का यूज कर सकती हो
Best mehndi design
इस फोटो में आपको बैक हैंड अरेबिक मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन दिखाई गई है जो आपको देखते हैं एक ही बार में पसंद आ जाएगी, आप इस तरह के डिजाइन के बीच वाले भाग में कुछ लेटर भी लिख सकते हो नहीं तो उसे खाली भी छोड़ सकते हो जैसा की फोटो में दिखाया गया है
henna designs 2023
यह फुल हैंड अरेबिक मेहंदी डिजाइन है, जो दुल्हन मेहंदी डिजाइन के नाम से भी जानी जाती है इसमें आपको पूरा हाथ भरा हुआ देखेगा, इसमें हथेली पर मोर की डिजाइन बनी हुई है जबकि कलाई पर कमल के फूलों की डिजाइन बनी हुई आप देख सकते हो
Mehndi design back
चाहे डायमंड रिंग पहन लो या फिर गोल्ड की रिंग आपकी किसी भी तरह की ज्वेलरी पर इस टाइप की मेहंदी की डिजाइन एकदम परफेक्ट सूट होती है
mahendi desing
आप अपनी शादी में इस तरह की शार्ट मेहंदी की डिजाइन भी लगा सकती हो जो बहुत ही सुंदर दिखती है, आप शार्ट मेहंदी के डिजाइन के ऊपर चूड़ा पहन सकती हो जिससे आप और भी ज्यादा ब्यूटीफुल दिखोगी
henna mehndi design 2023
यह डिजाइन ब्लैक रॉयल मेहंदी की डिजाइन है जिसके ऊपर आप राजा रानी की आकृति बनी हुए देख सकते हो
Leg mehndi design simple
यह पाजेब जैसी मेहंदी की डिजाइन दीखने में बहुत ही सुंदर लगती है, आप इसके नीचे चांदी की झालर वाली पायल पहन सकती हो जो बहुत ही सुंदर लगेगी
क्या करे… क्या ना करे…?
- यहां पर आपको मेहंदी लगाने से पहले ध्यान में रखी जाने वाली कुछ इंपॉर्टेंट बातों को बताया गया है
क्या करे | क्या ना करे |
---|---|
नीलगिरी का तेल लगायें, इससे खुशबू बहुत अच्छी आती है | मेहँदी लगाते समय सूर्य की रोशनी में नहीं बैठना चाहिए |
मेहँदी लगाने से पहले हाथ पैर अच्छे से साबुन से धो लें, जिससे किसी तरह की गंदगी, तेल हाथ में न रहे, और मेहँदी गहराई तक पहुँच कर रंग ला सके | महेंदी लगाने से पहले कभी भी निम्बू का रस ना लगाए |
मेहँदी (Mehendi Design) लगाना शुरू करने से पहले, मेहँदी और उससे जुड़ा समान सब रख लें जैसे पुराना कपड़ा, कैंची आदि. बार बार उठने से डिजाईन भी ख़राब होती है, और रंग भी अलग अलग चढ़ता है | अपने हाथो और पैरो की ज्वेलरी निकल दे |
मेहँदी शुरू करने से पहले आप वॉशरूम भी होकर आयें, जिससे बीच में जाने की जरूरत न पड़े, और भी कोई जरुरी काम हों तो कर लें | मेहंदी लगाने से ठीक पहले ज्यादा पानी या कोई भी जूस पीने से बचें। |
- यहां पर आपको मेहंदी लगाने के बाद ध्यान में रखी जाने वाली कुछ इंपॉर्टेंट बातों को बताया गया है
क्या करे | क्या ना करे |
---|---|
मेहँदी जब थोड़ी सूखने लगे तब, नीम्बू और शक्कर का मिक्सचर कॉटन की मदद से, हलके हाथों से लगायें. इससे मेहँदी की डिजाईन चिपकी रहेगी, और झरेगी नहीं | अपने आप सूखने दे, पंखे या कूलर के सामने सूखने की कोसिस ना करे |
मेहंदी जब हल्की-हल्की सूख जाए, तो उसे पर नींबू और शक्कर का मिश्रण लगाएं, ताकि वह सूखने के बाद निकले नहीं। इस मिश्रण का प्रयोग मेहंदी को अपने स्थान पर चिपकाए रखने के लिए होता है | मेहँदी लगाने के बाद, वैक्सिंग, पेडीक्योर, मैनीक्योर नहीं करवाना चाहिए. इससे मेहँदी की उपरी लेयर निकल जाती है, और मेहँदी धुली धुली दिखने लगती है |
मेहँदी जितनी देर तक लगी रहेगी, उसका रंग उतना ही गहरा आएगा. इसके लिए अगर आप रात को मेहँदी लगाते है और रात भर ऐसे ही रहने देते है तो 12 घंटों में इसका रंग बहुत अच्छा आ जायेगा | कुछ लोग कहते है, मेहँदी लगे हाथों को पन्नी से ढक देने पर वो अधिक गहरा रंग लाती है. लेकिन ऐसा खुद से करना डेंजर है, इससे डिजाईन ख़राब हो सकती है |
अगर आपने मेहँदी 2-3 घंटे में हटा दी है, तो भी कम से कम 10-12 घंटे मेहँदी में पानी न पड़ने दें | महेंदी (Mehendi Design) हटाने के तुरंत बाद पानी से हाथ नहीं धोने चाहिए |
FAQ | आपके कुछ सवालो के जवाब
मेहंदी डिजाइन(Mehendi Design) का रंग काला कैसे करें?
हर किसी के घर में विक्स या आयोडेक्स जरूर होता है, आप मेहंदी सूख जाने के बाद उसे पानी से धो लें और उसके बाद आयोडेक्स या विक्स को लेकर अपने हाथों में रख दें जिससे गर्माहट पैदा होती है और मेहंदी का रंग भी गहरा और काला होता है
मेहंदी हटाने का सबसे आसान तरीका क्या है?
आप बस इतना ध्यान रखें कि मेहंदी लगाने के बाद कम से कम उसे 10 से 12 घंटे का समय जरूर दें जिससे मेहंदी का रंग एकदम गाढा हो जाए और वह अच्छे से निखर कर आए, फिर उसे हटाने के लिए आप सुखी हुई मेहंदी के ऊपर एक बार नींबू निचोड़ दें और फिर दोनों हाथों को आपस में मसले और फिर पानी से हाथ को धो दें
5 मिनट में मेहंदी को कैसे हटाए?
वैसे तो हम आपको सजेस्ट करेंगे कि जितने लंबे समय तक आप मेहंदी को रहने देंगे उसने ही मेहंदी अच्छी आएगी आप बैंकिंग सोडा और नींबू को बराबर मात्रा में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे हाथों और पैरों पर 5 मिनट तक लगा रहने दे फिर धो ले
मेहंदी की सबसे अच्छी डिजाइन कहां देखें?
डिजाइन दिखाओ (Designdikhao.com) इंडिया की एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको महेंदी की सबसे लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिलेगी
सबसे अच्छी मेहंदी के डिजाइन कौन सी है?
वैसे तो हर अवसर पर अलग-अलग तरह की मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) लगाई जाती है जैसे रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, नवरात्रि, दीपावली या किसी भी त्योहार में अलग-अलग तरह की मेहंदी डिजाइन को लगाया जाता है जिसमें हर डिजाइन अपने आप में एक बेहतरीन डिजाइन है, जो आप हमारे इस आर्टिकल में देख सकते हो
निष्कर्ष | Mehendi Design
डिजाइन दिखाओ कि टीम की ओर से आपको अच्छे से रिसर्च करके 2023 में सबसे लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन (Mehendi Design) यहां पर दिखाई गई है
इस आर्टिकल में आपको बहुत तरह की मेहंदी की डिजाइन दिखाई गई है जिसे आप किसी भी त्यौहार में लगा सकते हो, और अगर आप की शादी है तो आप अपने वेडिंग के हिसाब से भी इसमें मेहंदी का कलेक्शन देख सकते हो जो बहुत ही ट्रेंडिंग में चल रहा है
हमारी टीम बहुत ही ज्यादा मेहनत करके मार्केट में चल रही सबसे लेटेस्ट डिजाइन आपको दिखाते हैं, और उस डिजाइन के बारे में आपको पूरी जानकारी भी देते हैं, तो किसी भी प्रकार की लेटेस्ट डिजाइन को सबसे पहले देखने के लिए आप डिजाइन दिखाओ पर विजिट करते रहे जिससे आप अपने लिए एक परफेक्ट चॉइस को सिलेक्ट कर सके
इस आर्टिकल को आपके फ्रेंड सर्कल में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर जरूर करें ताकि वो लोग भी आप के जरिए इतनी ब्यूटीफुल और लेटेस्ट मेहंदी की डिजाइन (Mehendi Design) को देख सके
Thank You See You In The Next Article. Thank You